17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन लीग : यूपी टिम्बर को यासिर तारिक और मोहित ने दिलाई जीत


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच यासिर तारिक (4 विकेट) की दमदार गेंदबाजी और मोहित यादव (नाबाद 76) रन के अर्धशतक से यूपी टिम्बर क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में आस्का को 138 रन से मात दी। डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर आस्का ने ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। 
यूपी टिम्बर ने निर्धारित 36 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। प्रभनूर सिंह (23) और विश्वजीत मिश्रा (4) की सलामी जोड़ी जल्द आउट हो गयी। उसके बाद मोहित यादव ने छठवें नंबर पर 62 गेंदों पर 11 चौके व दो छक्के से नाबाद 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 
उनके अलावा करन सिंह ने 34 रन और विपराज निगम ने 29 रन का योगदान दिया। आस्का से सलमान सिद्दीकी ने तीन विकेट चटकाए। आमिर, आयुष, आदित्य और संदीप को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्का 28.1 ओवर में 61 रन पर ढेर हो गया। टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और सुमित कनौजिया (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। यूपी टिम्बर से यासिर तारिक ने 7.1 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। हसन अख्तर और आतिफ साजिद को दो-दो विकेट मिले।

Comments